Principle of Moment in Hindi आघूर्ण का परिभाषा हिंदी में
हेलो दोस्तों आपको मेरे इस ब्लॉग्गिंग में आपको बहुत ही सरल भाषा में आधूर्ण को समझने को मिलेगा। तो आईये और अपने study को जारी रखिये।
परिचय (Introduction )
जब किसी भी कण पर कोई भी बल कार्य करता है तो बल की दिशा में केवल एक ही प्रकार की गति उतपन्न हो सकती है। सरल रेखीय गति जिसे स्थानांतरण गति ( Traslatory Motin ) भी कहते है।
परन्तु जब किसी दृढ पिण्ड पर कोई बल कार्य करता है तो उसके प्रभाव में सरल रेखीय या घूर्णन या दोनों प्रकार के गतिया एक साथ उतपन्न हो सकती है।
Note - यदि कोई पिण्ड गति के लिए स्वतंत्र है तो पिण्ड में केवल सरल रेखीय गति उत्पन्न होती है और यदि पिण्ड स्थिर है तो बल के कारण पिण्ड में केवल घूर्णन गति होगी तथा बल पिण्ड की उस स्थिर बिन्दु के परितः घूमाने का प्रयत्न करेगॉ।
यदि पिण्ड में दो बिन्दु स्थिर है तो , बल पिण्ड को , दोनों स्थिर बिन्दुओ को मिलाने वाली रेखा के पारित: घूमने का प्रयत्न्न करता है।
अतः उपरोक्त वर्णन से स्पस्ट है की कोई बल किसी स्थिर बिंदु या अक्ष ( Axis ) के परितः घूमने का प्रभाव रखता है।
" किसी बल द्वारा किसी पिण्ड को घुमाने की प्रवृति ( Tendency ) को बल -आघूर्ण ( Moment of force or Tarque ) कहते है ." ऐसे आघूर्ण के स्थान पर घूर्ण भी कहा जाता है।
अब बल का आघूर्ण किसी पिण्ड पर कैसे काम करता है। आइये इसको डिटेल में जनता है।
बल का आघूर्ण ( Moment of a Force ) :
हम लोग इसको एक चित्र के माध्यम से सीखेंगे तथा समझने की कोसिस करेंगे। अब ये हमारे पास एक चित्र भी है और आप इसको नोट्स में भी रख सकते है।
यह हमारा नोट का COPY है.
अब हम इतना जान कर भी कुछ नहीं कर सख्त है जब तक की इसकी इकाइयो का होगा तो आइये इसे भी जानते है।
आघूर्ण की इकाइया ( Units of Moment )
चुकी आघूर्ण = बल ( F ) * लम्बवत दूरी होती है।
अब आघूर्ण की इकाई = बल और दुरी के इकाई के गुणनफल से बनेगी
तो बल को न्यूटन में व्यक्त या मापा जाता है तथा लम्बाई को दुरी से
आघूर्ण का मात्रक या इकाई = न्यूटन - मीटर होगा।
MKS प्रणाली में बल के आघूर्ण का मात्रक = किग्रा - मीटर होती है।
बल को यहा किग्रा में तथा दुरी तो मीटर में होती है।
कभी कभी हम बल को किग्रा- बल ( Kgf ) में मापते है तो इसके साथ मीटर को सेमी ( cm ) में मापते है।
सामान्यतः बल - आघूर्ण की इकाई = N-m या KN-m प्रयोग की जाती है।
उम्मीद है आप लोगो को यह बात समझ में आएगी होगी की कैसे हम बल आघूर्ण को ज्ञात कर सकते है।
अगर कोई भी doubt हो तो हमे कमेंट करे और अच्छी लगे तो शेयर करे। इससे समन्धित सरे टॉपिक माध्यम से लता रहूंगा।
धन्यवाद !
Comments