What is best Force definition ( बल का सबसे अच्छा परिभाषा क्या है )
What is best Force definition ( बल का सबसे अच्छा परिभाषा क्या है )
बल ( Force )- जैसा की सब जानते है हम किसी भी वस्तु पर जब कोई भी कार्य करते है तो वस्तु की स्थिति में बदलाव तो आता ही है यह बदलाव जिसके कारण आता है वह बल ( Force ) के कारण ही आता है।
अर्थात " बल वह बाह्य कारक है जो किसी वस्तु की स्थिति परिवर्तन ला देता है ,
या वस्तु की एक अवस्था से दूसरी अवस्था में परिवर्तन कर देता है।
बल के लक्षण ( characteristics of Force ) -
बल के लक्षण को 4 तरीको से समझ सकते है।
1 . बल का परिमाण ( Magnitude of Force )
2 . बल की दिशा ( Direction of Force
3 . बल की क्रिया बिन्दु ( Point of Action of the Force )
4 . बल की क्रिया - रेखा ( Line of Action of the Force )
(1) बल का परिमाण - ( Magnitude of the force )
बल को जिस राशि में मापते है जैसे की - डाइन ( dyne ) , किग्रा - बल (kg-f )
या टन -बल या न्यूटन ( N ) , किलो न्यूटन आदि संख्या में व्यक्त किया जाता है इसे ही बल का परिमाण कहा जाता है।
( 2 ) बल की दिशा - ( Direction of the Force )
जिस दिशा में हमारा बल कार्य करता है उसे बल की दिशा कहते है।
जैसे - दये , बाये , ऊपर - निचे इत्यादि।
( 3) बल का क्रिया बिन्दु - ( Point of Action of the Force )
वस्तु के जिस स्थान या बिन्दु पर हमारा बल कार्य करता है वह उसका क्रिया बिन्दु कहलाता है।
( 4 ) बल की क्रिया रेखा - ( Line of Action of Force )
बल के क्रिया - बिन्दु से गुजरती हुयी , बल की दिशा में खींची गयी सरल रेखा बल की क्रिया रेखा कहलाती है।
Comments