System Of Units ( इकाइयो की प्रणालियाँ )
System Of Units ( इकाइयो की प्रणालियाँ ) -
ये मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है -
a . फुट - पाउण्ड -सेकण्ड (F. P. D) system या ब्रिटिश system - इस प्रणली में लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय की इकाइयो के (यानि मात्रको को ) मानो को एक फुट , एक पाउण्ड , तथा एक सेकण्ड में मापते है |
b . सेंटीमीटर - ग्राम - सेकण्ड (C. G. S) system -लम्बाई , द्रव्यमान (मात्रा ) तथा समय की इकाइयो के मान को 1 सेंटीमीटर , 1 ग्राम , 1 सेकण्ड में मापते है |
c .मीटरी प्रणाली या M.K.S system - इसके अंतर्गत लम्बाई , द्रव्यमान , तथा सेकण्ड की इकाइयो के मानो को 1 मीटर ,1 किलोग्राम , 1 सेकण्ड में मापते है | d
d . अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली या S. I system - इस प्रणाली को सिस्टम का परम इकाई माना जाता है। यह प्रणाली वास्तव में मीटर , किलोग्राम तथा सेकण्ड पर आधारित है।
S.I प्रणाली पर संसार के सभी विषयो तथा टेक्नोलॉजी से सम्बंधित इकाइया उपलब्ध है। इसलिए ऐसे सार्वत्रिक (Universal ) प्रणाली मणि जाती है।
Comments