बलो के स्थानांतरणशीलता का सिद्धांत ( Principal of Transmissiobility of force)
बलो के स्थानांतरणशीलता का सिद्धांत ( Principal of Transmissiobility of force) -
इस सिद्धान्त के अनुसार - "किसी ढृढ़ पिण्ड या किसी वस्तु के किसी बिन्दु पर यदि कोई बल क्रिया करता है तो इस बल को उसकी क्रिया -रेखा के किसी अन्य बिन्दु पर भी क्रिया करता हुआ माना जा सकता है।"
जबकि वह बिन्दु पिण्ड के साथ ढृढ़तापूर्वक जुड़ा हो।
चित्र में पिण्ड के गुरुत्व केंद्र G पर बल F कार्य कर रहा है जिसकी क्रिया - रेखा G C है।
बिन्दु G और C पर अन्य बिन्दु A और B पिण्ड जो के अंदर है अर्थात दृढ़ता पूर्वक जुड़ा है।
अतः बल F को बिन्दु G के स्थान पर अन्य इन बिन्दुओ A और B पर भी कार्य करता हुआ माना जा सकता है
Comments