बलो की भौतिक स्वतंत्रता का सिद्धान्त (principal of Physical independence of forces)
बलो की भौतिक स्वतंत्रता का सिद्धान्त (principal of Physical independence of forces) -
इस सिद्धांत के अनुसार - " जब किसी पिण्ड (body) पर एक साथ अनेक बल कार्य करते है तो इनमे से प्रत्येक बल पिण्ड पर अपना प्रभाव (effect) स्वतंत्र रूप से इस प्रकार लगाते है की अन्य बल पिण्ड पर न लगे
अर्थात प्रत्येक बल का पिण्ड पर प्रभाव , अन्य बलो पर आश्रित (Depend) नहीं होता है।, चाहे बल किसी भी माध्यम
( जैसे - रस्सी , चैन ,या छड़ ) द्वारा लगे है अथवा बिना भौतिक माध्यम ( जैसे - चुम्बकों द्वारा आकर्षण या प्रतिकर्षण बल द्वारा उत्पन्न कराना या पृथ्वी का आकर्षण ) द्वारा लगा हो।
Comments