एप्लाइड यांत्रिकी क्या होता है ? (What is applied Mechanics)
👉 एप्लाइड यांत्रिकी क्या होता है ? (What is applied Mechanics)
यह इंजीनियरिंग की एक महत्वपूर्ण शाखा है | जिसके द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न वस्तुओं से संबंधित अज्ञात बलो को एवं यांत्रिकी की समस्याओं को हल किया जाता है
जैसे - मशीन के पुर्जे ,क्रेनों के इंजन कैंचियों (trusses ) के अवयव (members ) इत्यादि के बलो को ज्ञात करना एवं तथा डिज़ाइन करना |
👉यांत्रिकीं की उपयोगिता -
१. इसके आधार पर विभिन्न वस्तुओ की निर्माण क्रियाओ (manufacturing process) एवं Testing आदि में सुविधा हो जाती है |
2 . जिसके कारण अनेक उपयोगी मशीने, यंत्र विन्यास ( Mechanism)तथा Frames , Trusses , में सहायता मिलती है
जैस - Engine , Bridge ,Dam watch , fan , cycle , Car , aeroplane etc. and others
Comments